देहरादून।
उत्तराखण्ड में कोरोना की रफ्तार लगातार जारी है। कोरोना की दूसरी पारी में संक्रमितों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है।
उत्तराखण्ड हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज बुधवार को प्रदेश में 293 नए संक्रमित मिले हैं।
जबकि 4 कोरोना मरीजों की राज्य में मौत भी दर्ज की गई है।
अब उत्तराखण्ड में 1863 एक्टिव कोरोना मरीज हैं।
आज प्रदेश में 118 मरीज ठीक भी हुए है।
प्रदेश में अबतक 1717 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है।
जिलेवार संक्रमितों की संख्या-
देहरादून- 171
हरिद्वार- 70
नैनीताल- 21
उधमसिंह नगर- 16
पौड़ी- 07
रुद्रप्रयाग- 03
पिथौरागढ- 02
चमोली- 02
बागेश्वर- 01
अल्मोड़ा- 00
चंपावत- 00
