हरिद्वार।
महारुद्रा एजुकेशन इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइनिंग एंड स्किल्स की स्थापना के 9 वर्ष पूर्ण होने की खुशी में संस्थान की ओर से 10 वें वर्ष में नई शाखा को शुभारंभ की घोषणा की गई है। इसके साथ ही नए कोर्स की शुरुआत व दूरस्थ एवं ग्रामीण क्षेत्रो में कौशल कार्यशालाओं का समय समय पर आयोजन किया जाएगा।

महारूद्रा एजुकेशन इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइनिंग एंड स्किल्स सेंटर की डायरेक्टर मीनू चौधरी ने कहा कि उनके लिए बेहद हर्ष का विषय है कि उनके शैक्षिक संस्थान महारूद्रा एजुकेशन इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइनिंग एंड स्किल्स ने निरन्तर सेवा व प्रगति करते हुए रविवार को 10 वे वर्ष में प्रवेश कर लिया है। इसके साथ ही यह जानकारी देते हुए भी प्रसन्नता हो रही है कि हमारे संस्थान से पारंगत हुए छात्र स्वयं के व्यवसायें व उधम से सफ़लता पूर्वक आजीविका अर्जित कर रहे हैं। मीनू चौधरी ने कहा कि संस्थान उपलब्धियों से उत्साहित होकर महारुद्रा एजुकेशन इंस्टिट्यूट प्रा0 ली0 प्रबंधन ने निर्णय लिया है कि इस वर्ष समाज एवं छात्र हित मे प्रदेश स्तर पर इंस्टिट्यूट की नई शाखाओं का शुभारंभ व छात्रों हेतु लाभप्रद योजनाओं, नए कोर्स की शुरुआत व दूरस्थ एवं ग्रामीण क्षेत्रो में कौशल कार्यशालाओं का समय समय पर आयोजन किया जाएगा।

महारुद्रा एजुकेशन इंस्टिट्यूट
का प्रत्येक नारीशक्ति एवं स्टूडेंट्स के लिए यही संदेश हैं
‘तैर जाती है कश्ती उन भंवर से भी,जिनमे जहाज डूब जाते हैं।
जिनके हो हौसले बुलंद,
वो तूफानी लहरों को भी लांघ जाते हैं।
जब सोच लिया तो सोच लिया, कई बार तिनके भी किनारा पा जाते हैं।।

मीनू चौधरी ने कहा कि उनका सपना है कि महिलाएं महारुद्रा एजुकेशन इंस्टिट्यूट ऑफ डिजाईनिंग एंड स्किल्स से कौशल ज्ञान पाकर स्वयं के बल पर आय उपार्जन करें और अपना अपने परिवार का सम्मान बढ़ाएं। इस मौके पर शिक्षक अंजलि पंवार, अंजलि रावत, प्रियंका, शालू, रितुजा, अनु गुंजन, मंदीप, , स्वेता, रितु, आरती, विनिता, पूजा, चंचल, आकांक्षा, शिवा सहित अन्य छात्राएं उपस्थित रही।
Jyeshtha Amavasya 2023: आज है ज्येष्ठ अमावस्या, जानें इस दिन क्या करना होगा शुभ और लाभकारी
