पूर्व मुख्यमंत्री माननीय हरीश रावत  के नेतृत्व में गांधी पार्क में महात्मा गांधी की मूर्ति पर 1 घंटे का मौन उपवास व्रत कार्यक्रमर वन ग्राम अर्थात गोट, खत्ते, पड़ाव, हरी ग्राम, इंद्रा ग्राम, गांधी ग्राम, ये सारी बसासतें जो हमारे भाबर में और कुछ पहाड़ी क्षेत्रों में भी बसी हैं, ये #उत्तराखंडियत के पार्ट हैं, जिस उत्तराखंड का निर्माण बलिदानों से हुआ है, उस उत्तराखंड का एक अविभाज्य हिस्सा है, इन पर कोई भी हमला उत्तराखंड पर हमला है, उत्तराखंडियत पर हमला है। पूछड़ी, गुलरसिद्ध आदि स्थानों पर बसे हुए लोगों को बचाने के लिए।

  

हमारे वन गुज्जरों को जिनको परंपरागत हक प्राप्त है हमारे वनों में, उनको उजाड़ने के नोटिसेज दिए जा रहे है, तुमड़िया डाम सहित कुछ स्थलों पर जहां डैम के चारों तरफ इस राज्य के निर्माण से पहले लोग आकर के बसे हुए हैं अपने जीविका उपार्जन कर रहे हैं, उनको सिंचाई विभाग की भूमि में अतिक्रमण मान कर हटाने के नोटिसेज दिए जा रहे हैं।

यह उत्तराखंडियत पर हमला है और इस हमले के विरोध में आज गांधी पार्क देहरादून में #राष्ट्रपितामहात्मागांधी जी की मूर्ति के सामने एक घंटे का #मौन_उपवास पर बैठे‌ एवं एडीएम देहरादून के माध्यम से माननीय #मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार को ज्ञापन भेजा। इस दौरान उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष श्री Ganesh Godiyal जी,कांग्रेस के वरिष्ठ नेतागण एवं कार्यकर्ता साथी मौजूद रहे।



हरिद्वार:- अवैध खनन से भरे ट्रैक्टर ट्राली ने स्कूल मास्टर व एक छोटे बच्चे को कुचला, मौके पर ही दर्दनाक मौत, अवैध खनन पर तत्काल रोक वं स्टोन क्रेशर पर सीज की कार्रवाई: स्वामी शिवानंद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *