मेरठ/ परीक्षितगढ़

संवाददाता विवेक त्यागी

आपको अवगत करा दें श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद मेरठ के आदेश अनुसार चलाए जा रहे अभियान के दौरान एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के पर्यवेक्षण में तथा थाना अध्यक्ष थाना परीक्षितगढ़ मेरठ के अथक प्रयास से पुलिस चेकिंग के दौरान गुरुवार को थाना परीक्षितगढ़ मेरठ पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त रोहित पुत्र बाली निवासी ग् ग्राम अगवानपुर थाना परीक्षितगढ़ जनपद मेरठ को गिरफ्तार किया गया

जिसके कब्जे से तीन चार पहिया वाहन छोटा हाथी बरामद हुआ तथा जिसके 3 साथी (1) इमरान पुत्र इकराम निवासी शाहजहांपुर थाना किठौर (2) कांति ( फाइनेंसर) पुत्र ना मालूम निवासी अज्ञात(3) एक व्यक्ति ना मालूम पता अज्ञात फरार है अभियुक्त गणों द्वारा चोरी किए गए वाहनों को उनके इंजन नंबर चेसिस नंबर को स्केच कर फर्जी नंबर गोद देते हैं व चोरी किए गए वाहनों को सही ग्राहक मिलने पर भारी कीमत पर बेच देने का काम करते हैं जब तक वाहन नहीं बिकता तब तक उनको भाड़े में चलाने का काम किया करते हैं बरामद वाहन को अन्य जनपदों में चोरी किया जाना बताया गया है

बरामद किए गए वाहनों में से एक पर भूसा लदा हुआ था तथा शेष दो वाहन खाली है अभियुक्त रोहित उपरोक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है तथा वाहनों को थाना परिसर में खड़ा कराया गया तथा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है

राजस्व प्राप्ति/वसूली के लिये समय-समय पर छापेमारी की कार्रवाई करें: धीराज सिंह गर्ब्याल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *