पीड़ित युवक को बलात्कार के मुकदमें में फंसाने की धमकी देकर की थी पैसों की मांग
संवाददाता- सानिया खान
हरिद्वार/मंगलौर
मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत
पीरपुरा निवासी युवक द्वारा तीन अन्य युवकों पर बलात्कार जैसे झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर गाली-गलौच करने व जान से मारने की धमकी देते हुए पैसे की मांग करने सम्बन्धित शिकायत मिलने पर कोतवाली मंगलोर में आरोपी युवकों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है
मामला कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पीरपुरा का है जहां एक युवक ने तीन युवकों पर आरोप लगाया कि तीनों युवक पीड़ित को बलात्कार जैसे झूठे मुकदमे में फसाने की बात कह कर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं और बचने के लिए भारी रकम की डिमांड कर रहे हैं
जिसमें पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस के अनुसार आरोपी मुकेश व मुनव्वर
पोर्टल “खटीमा तक” के संपादक है व 01 आरोपी इंतजार ग्राम प्रधान पीरपुरा के प्रधान मुजफ्फर का भाई है जो अपनी गाड़ी पर प्रधान लिखवा कर घूमता है व गली मोहल्ले में रौब झाड़ता रहता है गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है
अभियुक्तों का विवरण–
1. मुकेश देव पुत्र लखन देव निवासी शिवालिक नगर रानीपुर
2. मनब्बर कुरेशी पुत्र हबीबुई रहमान निवासी कलियर
3. इंतजार पुत्र याकूब निवासी पीरपुरा मंगलौर
पुलिस टीम
1. प्रभारी निरीक्षक मनोज मेनवाल
2. उपनिरीक्षक हाकम सिंह
3. उप निरीक्षक अकरम अहमद
4. कॉन्स्टेबल नितेश धस्माना
5. कांस्टेबल राजेश देवरानी
