मेरठ/ परीक्षितगढ़
संवाददाता विवेक त्यागी
परीक्षितगढ़ नगर स्थित प्राथमिक विद्यालय नंबर 2 में पोलियो बूथ पर चेयरमैन हिटलर त्यागी व सीएचसी प्रभारी डॉ रवि शंकर ने फीता काटकर शुभारंभ किया

मुख्य अतिथि चेयरमैन हिटलर त्यागी ने कहा बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का संदेश दिया और बच्चों के माता-पिता से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा जरूर पिलाने की अपील की सीएचसी प्रभारी डॉ रवि शंकर ने भी बच्चों के माता-पिता से पोलियोकी दवा पिलाने की अपील की व 98 पोलियो बूथों पर 14000 /230 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई इस दौरान डॉ दीपक कुमार बीपीएस इकरार अहमद दीपिका धारीवाल आशा पूनम राहुल त्यागी सभासद बरखा जाटव आदि का सहयोग रहा
