अधीनस्थ सेवा चयन आयोग वन दरोगा परीक्षा आयोजित करा रहा है।
आयोग के सचिव एसएस रावत ने बताया, 11 जून को होने वाली इस परीक्षा के एडमिट कार्ड पांच जून को वेबसाइट पर जारी कर दिये गयी हैं। वन दरोगा के पदो पर चयन हेतु लिखित का आयोजन दिनांक 11 जून 11 बजे से एक बजे तक हरिद्वार के नगर निम्न परीक्षा केन्द्र पर आयोजित कि जायेगी।
परीक्षा केन्द्र का नाम
अचिवर होम पब्लिक स्कूल जगजीतपुर हरिद्वार
एच० ई० सी० ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट लक्सर रोड हरिद्वार
शिवडेल स्कूल लक्सर रोड जगजीतपुर हरिद्वार
डिवाइन लाइट स्कूल जगजीतपुर नियर फुटबॉल ग्राउंड हरिद्वार
श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल लक्सर रोड जगजीतपुर हरिद्वार
धूम सिंह मेमोरियल पब्लिक स्कूल सीतापुर ज्वालापुर हरिद्वार
राष्ट्रीय इंटर कॉलेज सीतापुर हरिद्वार
द चिल्ड्रन ग्लोबल स्कूल निकट यूजर्स कंट्री ज्वालापुर
डॉ हरिराम आर्य इंटर कॉलेज शंकराचार्य चौक कनखल हरिद्वार
एस. एम. एस. डा. इंटर कॉलेज झंडा चौक सतीघाट कनखल
सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मायापुर हरिद्वार
स्वामी हरिहरानंद पब्लिक स्कूल कनखल रोड हरिद्वार
म्यू इंटरमीडिएट कॉलेज ज्वालापुर हरिद्वार
दीक्षा राइजिंग स्टार पब्लिक स्कूल ईदगाह रोड ज्वालापुर हरिद्वार
गवर्नमेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज रेलवे फाटक ज्वालापुर हरिद्वार
ज्वालापुर इंटर कॉलेज रेलवे रोड दानापुर
जरुरी सूचना
परीक्षा केंद्र में अपनी रंगीन पासपोर्ट साइज दो फोटो, मूल आधार कार्ड या फोटोयुक्त पहचानपत्र, काला बाल प्वाइंट पेन लेकर ही परीक्षा देने आएं। इसके अलावा पेंसिल, रबर, ब्लेड, कैलकुलेटर, लॉग टेबल, मोबाइल फोन, घड़ी, ब्लूटुथ आदि ले जाना प्रतिबंधित होगा।
ज्वालापुर – बुजुर्ग महिला के कानों से कुंडल खींच कर भागने वाले लुटेरों को पुलिस ने दबोचा
