एनयूजे, आई उत्तराखंड का होगा, गढ़वाल मंडल में विस्तार

हल्द्वानी।

नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट (इंडिया) उत्तराखंड के प्रांतीय अध्यक्ष संजय तलवार ने कहा कि उनका लक्ष्य उत्तराखंड के सभी 13 जनपदों में कार्यरत पत्रकारों को एनयूजे (आई) उत्तराखंड से जोड़कर सबसे बड़ी इकाई के तौर में स्थापित करना है। एनयूजे (आई) उत्तराखंड के बैनर तले सभी पत्रकार स्वयं को सुरक्षित महसूस कर सकेंगे और निडर होकर पत्रकारिता के कार्यों को अंजाम देने में सक्षम होंगे। उन्होंने कहा कि देश में पत्रकारों की सबसे बड़ी संस्था को उत्तराखंड में भी सबसे बड़ी इकाई के तौर पर स्थापित करने का प्रयास जारी हैं। ऐसा होने पर पत्रकार सुरक्षा कानून सहित एनयूजे (आई) की सभी मांगों पर कार्रवाई के लिए सरकार पर दवाब बनाया जायेगा।‌

संजय तलवार ने कहा कि उनके कार्यकाल में गढ़वाल मंडल के सभी जनपदों (देहरादून हरिद्वार को छोड़कर) में मजबूत इकाई के गठन की कवायद की जा रही है। गढ़वाल मंडल के गठन की जिम्मेदारी यूनियन के मजबूत स्तंभ चौधरी निशांत रंजन एवं सुमित सैनी को सौंपी है। पूर्व में भी इन्हीं लोगों ने अथक प्रयास कर संगठन को मजबूत बनाने का प्रयास किया था। लेकिन लगातार प्रयासों के बावजूद गढ़वाल मंडल में इकाई के गठन का कार्य अटका पड़ा है। इन्हीं दोनों सदस्यों ने ही इस कार्य को आगे बढ़ाया था। लेकिन परवान नहीं चढ़ सका।

अब एक बार फिर गहन विचार मंथन के बाद यही निष्कर्ष निकला कि एनयूजे (आई) उत्तराखंड के गढ़वाल विस्तार में यहीं लोग सक्रिय भूमिका का निर्वहन कर सकते हैं।‌ एक माह के भीतर यूनियन का विस्तार नहीं होने पर अन्य विकल्पों पर विचार किया जायेगा।

विश्व पर्यावरण दिवस के लिये दिये गये अधिकार को लेकर जिला अधिकारी को दिया गया ज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *