मेरठ/ परीक्षितगढ़
संवाददाता विवेक त्यागी
परीक्षितगढ़ सीएचसी पर प्रधानमंत्री मात्त् त्व सुरक्षित अभियान के तहत 114 गर्भवती महिलाओं की जांच कर उपचार किया गया डॉ प्रीतगिल डॉ करण सिंह डॉक्टर करण सक्सेना ने शिखर में गर्भवती महिलाओं की जांच कर उपचार किया गर्भावस्था के दौरान कम से कम 8 गिलास पानी पर्याप्त मात्रा में नींद भारी वजन नहीं उठाना चाहिए मौसमी फल व पौष्टिक आहार का सेवन अधिक से अधिक करें जांच के दौरान पाई गई 13 हाई रिस्क गर्भवती को सीएच सी पर भर्ती कर आयरन शुकोज लगाए गए इस दौरान डॉ अणिमा गुप्ता डॉक्टर लता डीपीएस इकरार अहमद एलटी अंकित कुमार शाहनवाज एलटी चंद्रेश कुमार सुरेश आदि मौजूद रहे
चेकिंग के दौरान एक युवक से 315 बोर का तमंचा व 315 बोर का एक जिंदा कारतूस बरामद
