देहरादून
रायवाला से हरिद्वार आ रहे सब इंस्पेक्टर पुष्पेंद्र सिंह की रोड हादसे में दर्दनाक मौत हो गई हादसा इतना भयंकर था कि उनका सर फटने से सर का पूरा हिस्सा बाहर आ गया पुष्पेंद्र सिंह अपने भांजे की बाइक पर पीछे बैठकर जा रहे थे भांजे को भी गंभीर चोट आई हैं जिनका इलाज हॉस्पिटल में चल रहा है मर्तक पुष्पेंद्र सिंह 2015 बैच के सब इंस्पेक्टर थे और वर्तमान में जनपद पौड़ी में तैनात थे
हरिद्वार- आगामी कावड़ मेला में गैर हिंदुओं को ना बनाया जाए S.P.O – (चरणजीत पाहवा)
