हर साल जून महीने के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाया जाता है. इस साल आज, 18 जून को फादर्स डे है फादर्स डे पिता को समर्पित होता है. इस दिन को खास बनाने के लिए कोई अपने पापा को गिफ्ट देता है तो कोई उन्हें कार्ड पर लिखकर मैसेज भेजता है आप भी Facebook, WhatsApp के जरिए स्पेशल मैसेज भेजकर फादर्स डे की शुभकामनाएं दे सकते हैं

Father's Day wishes 2023 (File Photo- Freepik)

मैंने पिता के प्यार से बड़ा कोई प्यार न पाया
जब जरूरत हुई, पिता को हमेशा साथ पाया.
Happy Father’s Day 2023

दुनिया में बहुत संघर्ष है, ये मैंने बड़े होकर जाना
जब बच्चा था, पापा ने हर मुश्किल में मेरा हाथ थामा.
Happy Father’s Day Dear Papa!

पिता के बिना जिंदगी वीरान है
सफर तन्हा और राह सुनसान है
वही मेरी जमीं वही आसमान हैं.
वही खुदा वही मेरे भगवान हैं.
हैप्पी फादर्स डे 2023 

निकाल के जिस्म से जो अपनी जान देता है,
बड़ा ही मजबूत है वो पिता जो कन्यादान देता है.
Happy Father’s Day Dear Papa! 

कंधों पर झुलाया कंधों पर घुमाया,
एक पापा की बदौलत ही
मेरा जीवन खूबसूरत बन पाया .
हैप्पी फादर्स डे! 

पिता हारकर बाजी हमेशा मुस्कुराया,
शतरंज की उस जीत को मैं अब समझ पाया;
Happy Father’s Day 2023! 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *