हरिद्वार
राजकुमार
हरिद्वार में बच्चा चोरी की घटनाएं एक के बाद एक सामने आ रही है कई बच्चा चोरी करने वाले गिरोह को पुलिस सलाखों के पीछे भी पहुंचा चुकी है
ऐसा ही एक मामला हरिद्वार से बच्चा चोरी का सामने आया है
रेखा पत्नी शिव निवासी मोहल्ला अमेटनगर गली न० 13 विजयनगर थाना विजयनगर गाजियाबाद द्वारा सूचना दी कि वह अपने परिवार के साथ घूमने के लिये हरिद्वार आये थे और रात के समय जब सभी सो रहे थे तब किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके पुत्र अभिजीत उम्र 07 माह को सीसीआर के पास विद्युत विभाग की कॉलोनी के बरामदे से सोते हुए उठाकर ले गया। उस समय बच्चे ने काले रंग का कुर्ता पहना था, बाल छोटे, चेहरा गोल, रंग सांवला है।
उक्त संबंध में शहर कोतवाली में तत्काल मुकदमा दर्ज करते हुए बच्चे की ढूंढखोज हेतु अलग-अलग पुलिस टीमें गठित की गई हैं। कार्यवाही प्रचलित है।
सुबह घास पर नंगे पांव चलने के इतने फायदे, सुनकर आप भी रह जायेंगे हैरान
