*अवैध खनन से निजात पाने के लिए किसानों ने लगाई मातृ सदन से गुहार
*डीएम को पत्र भेजकर स्वामी शिवानंद ने की अवैध खनन पर रोक लगाने की मांग

हरिद्वार।

अवैध खनन की शिकायत पर मातृ सदन के स्वामी शिवानंद ने डीएम हरिद्वार को पत्र लिखा है उन्होंने तत्काल अवैध खनन पर रोक लगाने एवं पत्र का जवाब देने के लिए डीएम को 48 घंटे का समय भी दिया है। इसके बाद संवैधानिक कार्यवाही की चेतावनी भी दी है।

गौरतलब है कि लक्सर रोड स्थित फेरूपुर, चांदपुर के किसान बाबुराम चौहान, नरेश कुमार, सुभाष सैनी, मांगेराम पाल, तेजराम याकूब अली, जयदीप ने‌ बुधवार को मातृ सदन आश्रम में जाकर स्वामी शिवानंद से भेंटवार्ता कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया। किसानों ने बताया कि किसानों के खेत में संचालित पाल, नटराज, शाकुंबरी स्टार पोली, स्टोन क्रेशर के मालिकों द्वारा जबरदस्त तरीके से अवैध खनन को अंजाम दिया जा रहा है। किसानों के खेतों में मिट्टी खुदाई में मानकों के विपरित लिए करीब 40 फीट से ज्यादा गहरे गड्ढे खोद दिए गए हैं। ऐसे में अन्य किसानों के खेत भी बर्बाद हो रहे हैं।

थोड़ी बारिश होने पर आसपास के खेतों की मिट्टी भी दरक रही है और खेतों में खड़ी गन्ना की फसल खराब हो रही है। शासन प्रशासन से शिकायत पड़ने पर उल्टा उन्हें डराया धमकाया जा रहा है। इसके चलते उन्होंने मातृ सदन की शरण ली है। स्वामी शिवानंद ने कहा कि उन्होंने डीएम से को पत्र भेजकर तत्काल अवैध खनन पर रोक लगाने की मांग की है । इसके साथ ही उनके पत्र का जवाब देने के लिए 48 घंटे का समय भी दिया है। ऐसा नहीं होने पर संवैधानिक प्रक्रिया अपनाई जाएगी। उन्होंने कहा सीएम धामी और पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिस्वरानंद की शह क्षेत्र में अवैध खनन का बोलबाला है। लेकिन अवैध खनन के खिलाफ मातृ सदन का संघर्ष जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *