Viral Video Today: इसमें देख सकते हैं कि किस तरह शख्स अंधा बनकर घूम रहे दूसरे शख्स को मुसीबत में डाल रहा था. लेकिन मौके पर कुछ और ही हो गया

Viral Video Today: सोशल मीडिया पर रोजाना सैकड़ों हजारों की संख्या में वीडियो अपलो किए जाते हैं. लेकिन इनमें कुछ ही ऐसे होते हैं, जो लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आते हैं. नेटिजन्स को कोई कंटेंट पसंद आ जाए तो वे बार-बार देखना पसंद करते हैं. फिलहाल सोशल मीडिया पर एक फनी वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है जो एक दो लोगों से जुड़ा है. एक अंधा बनने का नाटक कर रहा है और दूसरा उसे रास्ता दिखा रहा है. लेकिन रास्ता दिखाते-दिखाते दूसरा शख्स उसे गड्ढे में गिराने लगता है. फ्रेम में इसके बाद जो नजारा कैद हुआ उसे शायद आपने कभी देखा हो

शातिर निकला अंधा बनकर घूम रहा शख्स

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह दो लड़के दिख रहे हैं. एक ने काला चश्मा पहना हुआ है और हाथों में छड़ी लेकर चल रहा है. सबको लगता है कि वो अंधा है. तभी दूसरा शख्स उसे रास्ता दिखाने के लिए उसका हाथ पकड़ लेता है. सबको यहीं लगता है कि वो उसे उसकी मंजिल तक पहुंचा देगा. देखते ही देखते रास्ता दिखाने वाला शख्स उसे एक गड्ढे के पास ले जाता है और उसमें गिराने लगता है. लेकिन यहां अंधा बना शख्स चालाकी दिखा देता है. वो बार-बार उछलकर गड्ढे को पार कर लेता. अंत में दूसरा शख्स समझ गया कि ये अंधा नहीं है.

यहां देखिए इस वीडियो को

वीडियो के अंत में रास्ता दिखाने वाला शख्स उसे मारने के लिए दौड़ा लेता है. लेकिन वो मौके से भाग निकलता है. इस तरह अंधा बनकर वो सबसे प्रैंक कर रहा था. जिसने भी इस वीडियो को देखा हंस-हंसकर लोटपोट हो गया. इसे udomfamily नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है. कैप्शन में लिखा गया है, ‘ये आदमी अंधा नहीं है मैं कसम खाता हूं.’ वीडियो किस कदर वायरल हुआ है इसका अंदाजा इसके लाइक्स और व्यूज से लगाया जा सकता है. व्यूज और लाइक्स की संख्या मिलियन में पहुंच गई है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *