सहारनपुर/गंगोह:-

उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के आदेशों पर भी कोई अमल होता दिखाई नहीं दे रहा है वरिष्ठ पत्रकार डॉ राकेश गर्ग की साथ ऐसा ही एक मामला हुआ है

19 जूलाई 2023 को एसडीएम नकुड़ अजय कुमार अम्बष्ट द्वारा नगर पालिका परिषद की बोर्ड संचालन को लेकर उत्पन्न गतिरोध को दूर कराने के लिए बसपा चेयरमैन पक्ष के सभासद व भाजपा रालोद सभासद प्रतिनिधियों की संयुक्त बैठक बुलाई थी। जिसमें दोनों पक्षों को समझाते हुए आपसी गतिरोध दूर करने के प्रयास किए गए । जिसके अंतर्गत नगर पालिका के बर्खास्त 9 सफाई कर्मियों की बहाली का निर्णय लिया गया था।जिसका समाचार प्रकाशन को लेकर बसपा सभासद पहल सिंह सैनी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर वरिष्ठ पत्रकार डॉक्टर राकेश गर्ग पर अभद्र टिप्पणी करते हुए अपशब्द का प्रयोग किया।जो अभिव्यक्ति की आजादी और जनता के मौलिक अधिकारों का हनन है।जबकि माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्पष्ट आदेश है।कि पत्रकार एवम पत्रकारिता के खिलाफ अशोभनीय व्यवहार करने वालों के विरुद्ध कठोरतम कानूनी कार्रवाई की जाएगी।इसी कड़ी में आज ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन गंगोह इकाई के अध्यक्ष अफजल खान प्रेस क्लब अध्यक्ष सुरेंद्र अरोड़ा एवं दोनों क्लब से जुड़े सभी सम्मानित पत्रकारों ने एकजुट होकर थाने में अभद्र भाषा करने वाले सभासद के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली प्रभारी प्रभाकर कैंन्तुरा ने सभी पत्रकारों को कार्यवाही का आश्वासन दिया इस मौके पर दोनो संगठन से जुड़े दो दर्जन से अधिक पत्रकार मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *