ज्वालापुर
राजकुमार
सुदेश यादव पुत्र सुरेंद्र पाल यादव निवासी मोहल्ला काशीपुर थाना लखीमपुर खीरी जिला लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश रिक्शा में जा रहा था सारे डाक्यूमेंट्स डिप्लोमा बेग में रखा हुआ था अचानक चलते रिक्शा से बैग कहीं गिर गया था जिसको चंद घंटों में चेतक गणेश तोमर व होमगार्ड रवि के द्वारा ढूंढ कर पीड़ित को सौंप दिया पीड़ित द्वारा उत्तराखंड पुलिस की भूरी भूरी प्रशंसा की गई और बताया गया साहब अगर मेरा बैग नहीं मिलता तो आज मैं घर नहीं जाता एक तो जॉब नहीं मिल रही है दूसरे कागजात गुम हो गए
हरिद्वार/रुड्की:- मीडिया को गलत जानकारी देना कोतवाल को पड़ा भारी. एसएसपी ने की कार्यवाही
