मेरठ / परीक्षितगढ़
संवाददाता- विवेक त्यागी
परीक्षितगढ़ खादर क्षेत्र में अचानक बाढ़ का पानी बढ़ने से जहां ग्रामीणों के सामने रहने खाने की समस्या पैदा हो गई है वहीं अन्य जीवो के लिए भी खतरा पैदा हो गया है शासन के आदेश पर वन विभाग की टीम रेस्क्यु टीम का गठन कर लोगों को जागरूक किया है क्षेत्राधिकार जगन्नाथ कश्यप ने बताया कि खादर क्षेत्र के ग्राम नीमका ऐदलपुर मीरपुर शाहिद आधा दर्जन से अधिक गांव में अचानक बाढ़ का पानी पड़ गया है आम लोगों के साथ-साथ अन्य जीवों के लिए भी खतरा पैदा हो गया है उच्च अधिकारियों के आदेश पर वन क्षेत्राधिकारी द्वारा मानव वन्य जीव संघर्ष से बचाव हेतु एक रेस्कयु टीम का गठन किया गया है जो गांव में जाकर लोगों के साथ गोष्ठी कर जागरूक करेगी तथा अन्य जीवों को बचाने में उनके खाने की व्यवस्था करेगी टीम ने गंगा किनारे पहुंच अपना कार्य शुरू कर दिया है इस मौके पर वन अधिकारी जगन्नाथ कश्यप आकाश वन दरोगा दीपक सिंह वन रक्षक अमित सिंह भंडारी वन दरोगा राजेश्वर कुमार वनरक्षक देवेंद्र गंगवांर वनरक्षक सहित अनेक कर्मचारी मौजूद रहे

