हरिद्वार ज्वालापुर
राजकुमार
“जिसने दूध पिलाया उसको ही काट डाला, गाय के दूध से अपना कारोबार चलाने वाला डेरी मालिक गिरफ्तार”
ज्वालापुर पुलिस द्वारा 300 किलोग्राम गौमांस मय गौकशी उपकरण/02 मोटरसाइकिल के साथ 03 अभियुक्तो को गिरफ्तार कर लिया है
कोतवाली ज्वालापुर पुलिस को सूचना मिलेगी कुछ लोग बाल्मीकि बस्ती रोड निकट दीक्षा राइजिंग स्कूल के सामने गगनहर की झाड़ियां की तरफ गोकशी कर रहे हैं। सूचना से प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर महोदय को अवगत करा कर मौके पर चौकी प्रभारी बाजार उपनिरीक्षक विकास रावत व रात्रि अधिकारी उपनिरीक्षक शमशेर अली को मय फोर्स के घटनास्थल पर पहुंचेने हेतु बताया गया। पहुंचने पर दीक्षा राइजिंग के सामने गगनहर की झाड़ियां में मय फोर्स के एक दम दबिश दी तो। 03 व्यक्तियो 1-सोनू पुत्र हनीफ निवासी गायत्री व्यार सराय रोड ज्वालापुर 2-हसीन पुत्र इरफान निवासी ग्राम रथेडी थाना नई मण्डी जिला मुजफ्फरनगर हाल-पशु डेयरी दीक्षा राइजिंग स्कूल के सामने सुभाष नगर ज्वालापुर हरिद्वार 3-इरफान पुत्र रसीद निवासी उपरोक्त को मौके पर ही पकड़ लिया गया। जबकि अन्य 02 साथी फरार होने में कामयाब रहे। आस पास तलाशी ली गई तो गंगनहर की झाड़ियों की तरफ जगल में 300 किलोग्राम गौमांस तथा गोकशी करने वाले उपकरण बरामद हुए।

गौ मांस के संबंध में तीनों व्यक्तियों से पूछताछ की गई तो कोई जवाब नहीं दिया। तीनो व्यक्तियों को कारण गिरफ्तारी बताकर हिरासत पुलिस लिया गया। उपरोक्त तीनों व्यक्तियों/02 अन्य फरार व्यक्तियों के विरूद्धअभियोग पंजीकृत किया गया।कब्जे मे लिया गया गौमांस को चिकित्सा अधिकारी की मौजूदगी में नष्ट किया गया।अन्य विधिक कार्यवाही कर।
अभि0गणों को आज ही माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार दूध की डेरी चलाने वाला व्यक्ति के पास काफी तादात में गाय भैंस है और जिनसे दूध निकालकर वह बेचता था बताया जा रहा है कि जो भी गाय दूध नहीं देती थी वह उनको काटकर उनके मांस को बेचता था
नाम पता गिरफ्तार अभि0गण
1-इरफान पुत्र रशीद निवासी रथेडी थाना नई मण्डी जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश हाल निवासी दीक्षा राइजिंग स्कूल के पास सुभाष नगर ज्वालापुर हरिद्वार
2-हसीन पुत्र इरफान निवासी उपरोक्त
3-सोनू पुत्र हनीफ निवासी गायत्री विहार सराय रोड ज्वालापुर हरिद्वार
*फरार अभि0गण*
1-शहजाद उर्फ कल्लू पुत्र कालू निवासी मोहल्ला कस्सावान कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार
2-परवेज उर्फ अल्लाह दिया पुत्र निसार निवासी उपरोक्त
*बरामदगी का विवरण*
1-300 किलोग्राम गौ मांस,
2- 01अदद खाल
3-04 अदद गौ वंश के कटे पैर
4-01अदद छोटी कुल्हाड़ी
5-02छूरी लोहे की
6-01अदद लकड़ी का गुटका
7-01अदद रेती लोहा
8-01मो0 HF(DELUXE)UK08AU-9291)
9-01मोटरसाइकिल पल्सर न0-(UK176313)
*पुलिस टीम*
1-उप निरीक्षक विकास रावत
2-उप निरीक्षक शमशेर अली
3-का0103 कपिल कुमार
4-का0716 बृजमोहन
5-का01260 रवि कुमार
6-का07 प्रमोद कुमार
