शामली
जनपद शामली के चौसना में चल रही अवैध शराब की कैंटीन हर रोज अवैध कैंटिनो में बैठाकर पिलाई जाती है शराब लोग शराब के नशे में मचाते हैं उत्पादन और करते हैं झगड़ा आसपास माहौल बिगड़ने की करते हैं कोशिश आपको बता दें चौसना में अंग्रेजी शराब व देसी शराब के ठेके के पास लगभग सात अवैध कैंटीन चल रही है

जिसका टैक्स चोरी किया जा रहा है हर रोज शाम पांच बजे के बाद वहां पर भीड़ इकट्ठा हो जाती है और दारू के नशे में लोग उत्पाद मचाते हैं इसकी शिकायत आबकारी अधिकारी को की तो अधिकारी ने बताया कि कैंटीन केवल देसी शराब की ही अलाउड है लेकिन वहां पर तो सात कैंटीन चल रही है

आला अधिकारी ने बताया कि इन पर कार्रवाई की जाएगी लेकिन आबकारी टीम ने वहा पहुंचकर खाना पूर्ति करते सभी कैंटीन चलने को ऐसे ही छोड़ दिया देखना ही है क्या इन पर कार्रवाई होती है या नहीं क्या कैंटीन बंद होती है या नही
उल्लेख न्यूज़ प्रवीण सैनी
