हरिद्वार:-
राजकुमार
पुलिस को अलग-अलग दो पीड़ितों ने प्रार्थना पत्र देते हुए कहा कि उनकी ईको कार हरिद्वार पंत दीप पार्किंग में खड़ी हुई थी जहां से दोनों गाड़ियों को चोरों ने चुरा लिया है जिस पर
उक्त वाहनों की तलाश एवं माल मुल्जिमान व अभियोग के अनावरण हेतु उच्चाधिकारी गण के निर्देशानुसार कोतवाली नगर द्वारा पुलिस टीम गठित की गयी। पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी के फुटेज का अवलोकन के आधार पर व गहन सुरागरसी पतारसी करते हुये गैर राज्य में दबिश एवं सुरागरसी पतारसी करते हुये दिनांक 28.08.23 को अभियुक्त संदीप पुत्र राजेन्द्र निवासी ग्राम बनमन्दोरी थाना भट्टुकलां फतेहाबाद जिला हरियाणा उम्र 24 वर्ष को कैथल हरियाणा से गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त की निशानदेही पर कबाडी बाजार अश्वनी के गोदाम के पास निकट जींद नाका थाना सिविल लाईन जिला कैथल हरियाणा से दो चोरी की गयी वाहन “इको” कार बरामद की गयी जिनका विवरण निम्नवत है । तथा अन्य साथी अभियुक्त अश्वनी पुत्र शमशेर निवासी म0न0 1515 गली न0 10 ऋषिनगर कैन्थल हरियाणा फरार है। जिसकी तलाश जारी है ।
गिरफ्तार अभि0
1- संदीप पुत्र राजेन्द्र निवासी ग्राम बनमन्दोरी थाना भट्टुकलां फतेहाबाद जिला हरियाणा उम्र 24 वर्ष
फरार अभि0
2:- अश्वनी पुत्र शमशेर निवासी म0न0 1515 गली न0 10 ऋषिनगर कैन्थल हरियाणा
बरादमगी का विवरण –
1- वाहन ईको कार रजिस्ट्रेशन न0- DL1CN-5906
2-इको वैन रजिस्ट्रेशन न0 DL4CAV-6522
पुलिस टीम
उ0नि0 प्रवीन सिह रावत को0नगर हरिद्वार
उ0नि0 नरेन्द्र सिह रावत को0नगर हरिद्वार
का0 516 निर्मल रांगड को0नगर हरिद्वार
का0 314 सतीश नौटियाल को0नगर हरिद्वार
का0 1055 सुनील चौहान को0नगर हरिद्वार
का0 307 आनन्द तोमर को0नगर हरिद्वार
अ0उ0नि0 सुन्दर सीआईयू हरिद्वार
का0 उमेश सीआईयू हरिद्वार
का0 1280 चेतन सिह को0नगर हरिद्वार
