ज्वालापुर

राजकुमार

ज्वालापुर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली मोहल्ला कस्वान में पशु को काटा जा रहा है सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान के दौरान मोहल्ला कससावान ज्वालापुर के एक घर से 100 किलो अवैध पशु मांस व अवैध कटान उपकरण बरामद किए लेकिन पुलिस को आता देख कटान करने वाला व्यक्ति मौके से फरार हो गया। जिसकी मौके पर आरिफ नाम से पहचान की गई मौके पर पशु चिकित्सक को बुलाकर अवैध मांस का सैंपल लिया गया जिसको परीक्षण हेतु विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा जाएगा शेष मांस को उचित स्थान पर नियमानुसार दबाया गया l अभियुक के विरुद्ध प्रभावी धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया

फरार अभियुक्त-

आरिफ पुत्र इकबाल निवासी मोहल्ला कससावान कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार

*पुलिस टीम*
1- श्री कुंदन सिंह राणा प्रभारी निरीक्षक
2- वरिष्ठ उप निरीक्षक संतोष सेमवाल
3-उपनिरीक्षक सुधांशु कौशिक
4- कांस्टेबल 808 हसल वीर
5-कांस्टेबल 732 गणेश तोमर
6- कांस्टेबल अमित गौड
7-कांस्टेबल बृजमोहन
8-कांस्टेबल अनिल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *