हरिद्वार
विशाल सिंह
रानीपुर कोतवाली के जांबाज सिपाही उदय सिंह नेगी ने B.H.E.L. सेक्टर 2 सरस्वती विद्या मंदिर मैं स्कूल के बच्चों के साथ आज राखी बंधवाकर रक्षाबंधन पर्व स्कूल स्टाफ के साथ मनाया, साथ ही बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हे आशीर्वाद दिया और उन्होंने सभी बच्चों को बताया कि
रक्षा बंधन हिंदुओं का पवित्र त्यौहार है जहां एक बहन अपने भाई को राखी बाँधती है तो भाई के हाथ भी सदैव अपनी बहन की रक्षा के लिए खड़े रहते है उन्होने कहा की इस पवित्र पर्व का संबंध रक्षा से है जो भी आपकी रक्षा करने वाला है उसके प्रति आभार दर्शाने के लिए आप उसे रक्षा सूत्र बांध सकते हैं भगवान श्री कृष्ण ने रक्षा सूत्र के विषय में युधिष्ठिर से कहा था कि रक्षाबंधन का त्यौहार अपनी सेना के साथ मनाओ इससे पांडवों एवं उनकी सेना की रक्षा होगी श्री कृष्ण ने यह भी कहा था कि रक्षा सूत्र में अद्भुत शक्ति होती है


