मेरठ / परीक्षितगढ़
संवाददाता विवेक त्यागी
चंद्रयान-3 की सफलता के बाद भारत द्वारा सूर्य के अध्ययन के लिए भेजा गया मिशन आदित्य एल 1 को सफलता के लिए अखिल विद्या समिति कार्यालय पर भगवान सूर्य की उपासना आदित्य हृदय स्तोत्र पाठ किया गया
जिसमें यज्ञमान पूनम रुहेला स्वाति चौधरी आकाश सोनी आंचल सोनी कृष्ण गोपाल शर्मा रहे पंडित कृष्ना भारद्वाज सियाराम शास्त्री ने पूजा संपन्न कराई समिति अध्यक्ष विष्णु अवतार रुहेला ने बताया कि भगवान श्री राम ने भी विजय के लिए आदित्य हृदय पूजन किया था आज जब हमारा देश इतने बड़े मिशन पर निकला है तो इस महा पूजा का बहुत बड़ा महत्व है हमारे धार्मिक ग्रंथो में हर बड़े मिशन पर निकलने से पूर्व इस पूजा का वर्णन मिलता है
इसके उपरांत हनुमान चालीसा अष्टक बजरंग बाण का पाठ किया गया पंडित सियाराम ने कहा कि रामचरितमानस में हनुमान जी द्वारा सूर्य को निकालने की कथा जनमानस में प्रचलित है आज फिर हम सूरत को जानने निकले हैं जिसमें पूर्ण सफल होंगे इस अवसर पर वेदिका सैनी मोहिनी वर्मा शालू रुहेला संतराम सैनी नरेश गुर्जर मनोज प्रजापति रामनारायण शर्मा संजय शर्मा मनोज निर्मल नरेंद्र शर्मा आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे

