हरिद्वार:

योग्य शिक्षक ही कर सकता है योग्य समाज का निर्माण: संजय मलिक

 आज शिक्षक दिवस के अवसर पर हरिद्वार के प्रतिष्ठित सामाजिक संस्थान लॉयन क्लब के द्वारा शैक्षिक क्षेत्र में कार्यरत बुद्धिजीवियों का किया गया सम्मान,


लॉयन क्लब हरिद्वार के प्रेजिडेंट संजय मलिक एवं लायन्स क्लब के सदस्यों लॉयन अजय गुप्ता, लॉयनअवनीश गोयल, लॉयन अनुज गर्ग, लॉयन रचित अग्रवाल, लॉयन मोहित मेहता, के द्वारा गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के कुलपति सोमदेव सतांशु एवं प्राइमरी स्कूल नम्बर 17 की प्रधानाध्यापिका श्रीमती बबिता को शिक्षा के क्षेत्र में उनके अनंन्य योगदान हेतु सम्मानित किया,

इस अवसर पर लॉयन क्लब प्रेजिडेंट संजय मलिक ने कहा कि योग्य शिक्षक योग्य नागरिक बनाता है औऱ योग्य नागरिक योग्य समाज का निर्माण करता है, श्रीमलिक ने आगे कहा कि शिक्षक मानव समाज की उन्नति की का विशेष आधार है, शिक्षक ही वह प्रथम व्यक्ति है जो हमे व्याकरण, भाषा, संस्कार, अनुशासन, गणना,विज्ञान में पारंगत करता है, आज हम मंगल, चाँद तक तभी पँहुच पाए जब हमारे शिक्षको ने पूर्ण समर्पण भाव से ऐसे योग्य वैज्ञानिक को निर्मित किया



इस अवसर पर लॉयन लेडी सुनीता मालिक एवं ऋचा गर्ग द्वारा महिला विद्यालय सतीकुंड की शिक्षिकाओं को सम्मानित किया साथ ही छात्राओं को सैनेटरीपेड़ आवंटित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

बाइक टकराने से युवक गंभीर रूप से घायल डॉक्टरो ने किया मृत घोषित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *