राजकुमार
हरिद्वार:-
अवैध की शिकायत प्राप्त होने पर जिला खान अधिकारी हरिद्वार प्रदीप कुमार द्वारा टीम को लक्सर व भोगपुर क्षेत्र में भेजा गया, जिसमें अवैध खनन स्थलों की पैमाइश किया गया है जिस पर सम्बंधित पर जुर्माना ठोका जायेगा। इसी क्रम में जैसे ही टीम फेरुपुर की ओर गयी तो लक्सर रोड पर 01 ट्रैक्टर आता दिखा जिसे रोककर चेक किया गया जिसमें ट्रैक्टर सं0- UK17K 4196 में 05 घन मी0 अवैध उपखनिज पाया गया जिसमें चालक वैध ई रवन्ना नही दिखा पाया
जिसे सीज कर पुलिस चौकी फेरुपुर के सुपुर्द किया गया है। इसके उपरांत शाहपुर-भोगपुर मोटर मार्ग पर चेकिंग के दौरान ट्रक सं0-UK08 CB 0303 (12 टायरा) में 29.5 घन मी0 डस्ट भरी पायी गयी जिसके सम्बंध में वाहन चालक सतीस कुमार पुत्र विनोद कुमार, निवासी बहादरपुर खादर, लक्सर कोई वैध ई रवन्ना नही दिखा पाया तदोपरान्त एक ट्रक सं0- UP15G 0580 (16 टायरा) में 47 टन डस्ट पायी गयी
जिसके सम्बंध में वाहन चालक आकिल पुत्र अफसर अली, निवासी खरकोली, मेरठ उपखनिज सम्बंधित कोई वैध रवन्ना नही दिखा पाया। दोनों वाहनों को सीज करके शिव गंगा स्टोन क्रेशर में खड़ा कर मुंशी को सुपुर्द किये गये है जिन्हें अग्रिम आदेशो तक खुर्द बुर्द के होने के निर्देश दिये गये है। खनन विभाग हरिद्वार द्वारा लगातार शिकायत प्राप्त होने पर त्वरित कार्यवाही की जाती है। खनन विभाग की यह कार्यवाही आगे भी लगातार जारी रहेगी। आज की औचक निरीक्षण टीम में खान निरीक्षक मनीष कुमार, सर्वेयर विवेक कुमार, खनिज मोहर्रिर माधो सिंह, विजय सिंह व पी0आर0डी0 जवान पदम् सिंह उपस्थित रहे।

