मंजुशा इन्वेस्टमेंट कार्यालय का उद्घाटन क्षेत्रवासियों के लिए वरदान: आदेश चौहान
रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने किया मंजुशा इन्वेस्टमेंट और श्री भगवती एजुकेशन प्वाइंट का उद्घाटन

हरिद्वार।
रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा बहादराबाद में मंजुशा इन्वेस्टमेंट कार्यालय के उद्घाटन होने बहादराबाद के लोगों को काफी फायदा होगा। लोन के लिए दर- दर भटकने के लिए मजबूर लोगों को राहत मिलेगी। साथ में सुरक्षित भविष्य के लिए सही धन का निवेश करने में उचित जानकारी के साथ सहयोग प्राप्त होगा। वहीं श्री भगवती एजुकेशन प्वाइंट के माध्यम से बच्चों को कंम्पयूटर की शिक्षा दी जायेगी। अब कंम्पयूटर सीखने के लिए बच्चों को भटकना नहीं पड़ेगा। बहादराबाद के लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए मंजुशा इन्वेस्टमेंट और श्री भगवती एजुकेशन प्वाइंट के निदेशक प्रतिका कुमारी, प्रतीक और प्रतीत कुमार को अपनी शुभकामनाएं देते हैं।
गौरतलब है कि विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर रविवार को रानीपुर विधायक ने आदेश चौहान ने बहादराबाद ब्लाक के आतमलपुर बौंगला में मंजुशा इन्वेस्टमेंट और श्री भगवती एजुकेशन प्वाइंट का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि मंजुशा इन्वेस्टमेंट का कार्यालय लोगों की वित्तीय समस्याओं को सुलझाने में वरदान साबित होगा। पहले लोन लेना लोगों के लिए जटिल कार्य था। लोगों को नियमों की जानकारी नहीं दी। दलालों के चक्कर में लोग परेशान थे। धन खर्च करने के बाद भी लोगों का काम नहीं होता था। लेकिन मंजुशा इन्वेस्टमेंट कार्यालय खुलने से लोगों को सुविधा होगी।
वें आसानी से रिटर्न फाइल, बैलेंस शीट, हेल्थ कार्ड से जुड़ी जानकारियां प्राप्त कर सकेंगे। वहीं भविष्य के लिए धन का भी सही निवेश कर पायेंगे। आदेश चौहान ने कहा बच्चों को कंम्पयूटर शिक्षा सीखने में श्री भगवती एजुकेशन प्वाइंट सहायक सिद्ध होगा। लंबे इंतजार के बाद बहादराबाद के लोगों की मुराद पूरी हुई है। इस मौके पर प्रतिका कुमारी और प्रतीक कुमार ने सभी आगंतुकों का आभार जताते हुए कहा कि वें सदैव आमजन की वित्तीय समस्याओं के समाधान तत्पर रहेंगे। टीवी के मशहूर कलाकारों हितेन तेजवानी, गौरी प्रधान तेजवानी,पूजा गौर,मंदार चंदवाडकर,मयूर वकानी,तनुज महाशब्दे,सचिन श्रॉफ सहित अन्य ने दूरभाष पर अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। वहीं पं विनय मिश्रा, अबधेश झा, सचिन चौधरी सहित विभिन्न राष्ट्रीय बैंकों के अधिकारी, म्यूचुअल फंड एवं एकाउंट से जुड़े लोग मौजूद रहें।
घर से स्कूल के लिए निकली दो लड़कियां लापता, सूचना मिलने पर ज्वालापुर कोतवाली में संपर्क करें
