जनपद मुजफ्फरनगर के चरथावल मुजफ्फरनगर मार्ग पर स्थित आईजी पब्लिक स्कूल चरथावल में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं थाना मानव तस्करी विरोधी इकाई के तत्वाधान में स्कूली छात्र-छात्राओं को सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाएं हेल्पलाइन नंबर एवं साइबर क्राइम के बारे में जागरूक किया कार्यक्रम में सर्वप्रथम छात्राओं को आरक्षी अमरजीत ने साइबर क्राइम के बारे में विस्तार से बताया एवं कोई भी घटना घटित होने पर साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करने को कहा महिला कांस्टेबल श्वेता सिंह ने छात्राओं को आत्मरक्षा के गुण सिखाए एवं पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 वूमेन पावर लाइन 1090 वन स्टॉप सेंटर 181 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1070 आदि के बारे में विस्तार से बताया
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से परलीगल वालंटियर गौरव मालिक ने उपस्थित छात्र एवं छात्राओं को जनकल्याणकारी योजनाएं मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना एवं विधिक जानकारी जैसे अपने अधिकारों अपने कर्तव्य लोक अदालत आदि के बारे में विस्तार से बताया ग्रामीण समाज सेवा संस्थान मेरठ से आए हुए अतिथि श्री गजेंद्र सिंह ने विद्यार्थियों को बाल विवाह के बारे में विस्तार से बताया बाल विवाह अधिनियम कानून एवं विभाग की सही उम्र के बारे में उपस्थित विद्यार्थियों को जागरूक किया
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित विद्यालय स्टाफ छात्रों को बाल विवाह की शपथ दिलाई कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय प्रधानाचार्य विद्यालय शिक्षक सामाजिक व्यक्ति नितिन त्यागी आरक्षित शालू मलिक अमित जी विजय राज पवार तारीक जी आदि लोगों का सहयोग रहा
