हरियाणा:-

रोहतक में विजिलेंस ने खनन अधिकारी के कार्यालय में दबिश देकर विभाग के गार्ड अभिमन्यु को 15 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। शनिवार को उसे अदालत पेश किया जाएगा।

डीएसपी विजिलेंस सुमित कुमार ने बताया कि झज्जर जिले के गांव दूबलधन निवासी संदीप ने बताया  कि उसने दो साल पहले लडरावण गांव स्थित राणा ईंट भट्ठे को लीज पर लिया था।लोकेश उर्फ राहुल उसके पास मुंशी का कार्य करता है।29 जुलाई को खनन विभाग रोहतक की टीम ने बुलडोजर और डंपर को जब्त किया था। साथ ही बेरी थाने में दोनों वाहनों को बंद करवा दिया। 21 सितंबर को उन्होंने खनन विभाग के चंडीगढ़ मुख्यालय से बुलडोजर और डंपर को छुड़वाने के आदेश जारी करवा लिए।

शुक्रवार को वे खनन विभाग के रोहतक कार्यालय में पहुंचे, जहां वाहनों को छोड़ने की एवज में कार्यालय के कर्मचारी अभिमन्यु ने 20 हजार की रिश्वत मांगी। उसने अभिमन्यु को 5 हजार रुपये दे दिए। बाकी 15 हजार रुपये देने बाकी हैं। इसके अलावा मिट्टी उठाने की अनुमति खत्म हो चुकी है। उसे दोबारा देने की एवज में पांच हजार और मांगे गए हैं। अब अभिमन्यु उसके मुंशी लोकेश उर्फ राहुल से रिश्वत लेगा। रिश्वत की राशि के लेनदेन की बात उन्होंने अभिमन्यु से आमने-सामने की। पूरी बातचीत को रिकाॅर्ड किया गया है। विजिलेंस ने मामला दर्ज कर मौके पर दबिश दी और आरोपी खनन विभाग के गार्ड अभिमन्यु को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

लक्सर:-“ऑपरेशन स्माइल” टीम के नाम दर्ज हुई एक और उपलब्धी, बिना बताए घर से गए बालक कार्तिक को बाल आश्रय गृह मुरादाबाद से किया बरामद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *