मेरठ / परीक्षितगढ़
संवाददाता विवेक त्यागी
परीक्षितगढ़ शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयुष्मान भव कार्यक्रम के अंतर्गत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 30 लोगों के द्वारा रक्तदान किया गया
जिसमें प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ रवि शंकर शर्मा बी पीएम इकरार अहमद बी सीपीएम शाह आलम आर ओ मूलचंद जी फार्मासिस्ट आशीष चौधरी शाहिद अली गंगा प्रसाद संजय सी एच ओ संजय एएनएम अनामिका वार्ड बॉय तुषार आशा रीमा आशु सैफी सभासद102 108 स्टॉप आदि ने रक्तदान किया सीएचसी मे मौजूद अधिकारी डॉ रवि शंकर शर्मा ने कहा की सभी को रक्तदान करना चाहिए और ज्यादा से ज्यादा संख्या में व्यक्ति रक्तदान में अपना सहयोग दें
स्वच्छता पखवाड़ा में रैली और नुक्कड़ नाटक का आयोजन, लोगों में जागरूकता का प्रयास
