अभी अभी उत्तराखंड में बागेश्वर, नैनीताल, हल्द्वानी,हरिद्वार, देहरादून में भूकम्प के हल्के झटके महसूस किए गए, सूत्रों से यह भी ज्ञात हुआ कि गाजियाबाद, दिल्ली, में भूकम्प महसूस किए गए,
अभी यह पता नही चला कि भूकम्प का केंद्र कंहा है,लोगो मे ख़ौफ़ का माहौल है और सभी यही दुआ कर रहे हैं कि कंही भी बड़ा नुकसान न हुआ हो|
ताजा सूत्रों से पता से चला है कि रिएक्टर पर 5.5 थी भूकम्प की तीव्रता नेपाल में बताया जा रहा है भूकम्प का केंद्र, नेपाल,भारत, से चीन, तक आये झटके|
प्रेमधाम आश्रम नजीबाबाद, गुरुनाम सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा जागरूकता एवं स्वच्छता अभियान चलाया गया
