नजीबाबाद:
मानवाधिकार व महिला जन कल्याण सुरक्षा आयोग की आवश्यक बैठक आयोजित कर , सहारा अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। एक मेरिज हाल में सम्पन्न हुई। बैठक में निर्णय लिया गया, कि परिवार के कारण जो लोग वृद्ध आश्रम निराश्रित आश्रम में जीवन व्यतीत कर रहे या परिवार से ठुकरा दिया गया है। और उनका कोई सहारा नहीं है। उनके लिए एक सहारा पहल शुरू किया जाएगा
जिसमें बुजुर्ग पुरुष महिलाओं विधवाओं को एक अवसर प्रदान किया जाएगा ताकि ऐसे लोग आपसी सहमति से एक दूसरे को जानकर साथ रहने की पहल कर सकते हैं ताकि भटकने से अच्छा है कि एक सहारा मिल सकें और जीवन की अंतिम सांसें मिलकर गुज़ार सकें। सहारा पहल के अन्तर्गत हर महीने एक मिलन कार्यक्रम तय किया जाएगा जिसमें समाज और परिवार से ठुकरा दिये गये लोगो को आमंत्रित किया जाएगा ताकि आपसी सहमति से बाकी जीवन मिलकर व्यतीत कर सके इसके लिए समाज के जागरूक लोगों समाज सेवा राष्ट्र सेवा में लगे लोगों को भी आमंत्रित किया जाएगा ताकि सहारा पहल कामयाब हो सके। सहारा पहल कानपुर और नजीबाबाद से प्रारम्भ होकर अन्य स्थानों पर भी शुरू किया जाएगा।
संरक्षक पूर्व मंत्री बाल चन्द्र मिश्रा की अध्यक्षता व राष्ट्रीय अध्यक्ष शबनम जहां के संचालन में सम्पन्न हुई बैठक को प्रशासनिक महासचिव महताब खान चांद प्रगति शर्मा अब्दाल अहमद अदनान अहमद प्रेणता शर्मा महेश कुमार शालिनी पाल अन्नू गोस्वामी गोविंद सिंह आदि मौजूद रहे।
