पितृ विसर्जन अमावस्या के चलते सुबह से ही दिल्ली देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की संख्या बढ़ गई है।
बड़ी संख्या में हरिद्वार की ओर जा रहे हैं। इसकी वजह से मंगलौर कस्बे में भी रह-रह कर जाम लग रहा है। वहीं शाम को जाम लगने की आशंका के मध्य नजर मंगलौर में पुलिस बल की तैनाती की गई है। दोपहर बाद हाईवे के कट को भी बंद कर दिया जाएगा। पितृ अमावस्या के इस दिन को सर्वपितरी श्राद्ध और पितृ विसर्जन का दिन भी कहा जाता है। हिन्दू धार्मिक मान्यता के अनुसार, पितृ पक्ष के दिनों में धरती लोक पर आए पितरों को इस दिन विदाई दी जाती है।
हिन्दू धार्मिक मान्यता के अनुसार, पितृ पक्ष के दिनों में धरती लोक पर आए पितरों को इस दिन विदाई दी जाती है। माना जाता है कि पितृ अमावस्या के दिन पितृ वापस अपने लोक लौट जाते हैं। उनकी विदाई के इस दिन पितरों से आशीर्वाद मांगकर उनको सम्मान के साथ विदा करने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है।
