मेरठ / मवाना
संवाददाता: विवेक त्यागी
शुक्रवार जय किसान इंटर कॉलेज में मवाना तहसील के क्षेत्रीय क्रिकेट अंडर 19 का आयोजन हुआ। जिसमें प्रधानाचार्य, डॉ इन्द्रेश कुमार अधाना व पूर्व दिल्ली पुलिस में सेवानिवृत्त धर्मवीर जी द्वारा उद्धघाटन हुआ। प्रधानाचार्य जी ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया। इस दौरान सर्वप्रथम के.आई.सी. मवाना व महर्षि दयानंद कॉलेज पिल्लोना का मैच हुआ।
जिसमें के.आई.सी. विजय हुई। दूसरा मैच जय किसान इंटर कॉलेज व इंटर कॉलेज मवाना में हुआ। जिसमें जय किसान इंटर कॉलेज विजयी हुई। फाइनल मैच के.आई.सी. मवाना व जय किसान इंटर कॉलेज के बीच हुआ जिसमें के.आई.सी. मवाना विजयी हुई। इस दौरान विद्यालय के क्रीड़ा अध्यापक मनदीप कुमार प्रणव भार्गव अवधेश शर्मा आवेश कुमार आदि मौजूद रहे। और उन सबके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
