सहारनपुर

इस समय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा,विपिन ताड़ा के सख्त एक्शन के चलते सहारनपुर के कुख्यात अपराधियों की धड़ाधड़ गिरफ्तारिया तेजी के साथ चल रही है।और यही नहीं एसएसपी के आदेश पर जनपद के कुख्यात अपराधियों पर गुंडा एक्ट-3 के तहत सख्त कार्रवाई के बाद छह माह के लिए जिले से बाहर का रास्ता भी तेजी के साथ दिखाया जा रहा है।

कल देर शाम  अपर जिला मेजिस्ट्रेट(वित्त एवं राजस्व) द्वारा जनपद सहारनपुर के 8 बड़े अपराधियों पर गुंडा एक्ट-3 की कार्रवाई की गई। एवम उन्हे 6 माह के लिए जिला बदर किया गया।कल जिन बड़े अपराधियों को अपर जिला मेजिस्ट्रेट-वित्त एवं राजस्व द्वारा जिला बदर किया गया।उनमें शौर्य पुत्र अरविंद निवासी शिव विहार-थाना सदर बाजार, अफजाल पुत्र रहमत निवासी ग्राम महेशवरी कला-थाना चिलकाना,जमशेद उर्फ लांडा पुत्र यासीन निवासी ग्राम दुमझेडा-थाना चिलकाना,नौशाद पुत्र ताहिर निवासी ग्राम दुमझेडा-थाना चिलकाना,गुलजार पुत्र जिंदा हसन निवासी-ग्राम राजूपुरा थाना देवबंद,पेल्लू पुत्र भूल्लन निवासी ग्राम करन्जाली-थाना देवबंद,घौल्लू उर्फ सक्षम पुत्र बोबी निवासी ग्राम सरसीना-थाना नागल एवम किरणपाल उर्फ मोगली पुत्र ब्रह्मपाल निवासी ग्राम रादौर-थाना तीतरो शामिल हैं।

साथ ही साथ अपर जिला मेजिस्ट्रेट के ही सभी 8 जिलाबदर अपराधियों को यह भी आदेश है। कि वह केवल माननीय न्यायालय में अपनी नियत तारिख के दौरान ही जनपद की सीमाओ में प्रवेश कर सकते है। हम आपको यह भी बता दें,कि इस समय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा,विपिन ताड़ा के निर्देश पर जनपद पुलिस की छोटे बड़े अपराधियों पर तेज तर्रार कार्रवाई लगातार जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *