हल्द्वानी में आवारा पशुओं का आतंक निरंतर बढ़ता जा रहा है। आवारा जानवर लोगों की जान ले रहे हैं लेकिन हल्द्वानी नगर निगम आँखे बंद किये हुए है। परिणाम ये हुआ कि एक व्यक्ति की जान चली गई।
ऐसे में आवारा जानवर को लेकर लोगों में आक्रोश बना हुआ है।
मुखानी थाना क्षेत्र के शिवालिक विहार में रहने वाले 39 वर्षीय विक्रम डसीला अपना छोटा मोटा कारोबार करते थे, जिनके बेटा और बेटी पढ़ाई करते हैं। बताया जा रहा है कि विक्रम घर के बाहर गेट पर खड़े थे और उनका मुंह मकान की ओर था। इस दौरान एक सांड पीछे से आया और से हवा में उछाल कर जमीन पर गिरा दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
परिजन उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल लेकर गए, जहां सिर की नस फटने और हड्डियां टूटने से अधिक खून बह जाने से उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
लोगों का कहना है कि आवारा पशुओं के आतंक का खामियाजा स्थानीय लोगों को अपनी जान देकर चुकाना पड़ रहा है। अब आतंक से लोग परेशान हैं। आवारा जानवर लोगों पर हमला कर रहे हैं, जिससे लोग घायल भी हो रहे हैं। लेकिन हल्द्वानी नगर निगम और जिला प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा।