राजकुमार
हरिद्वार।
स्थित रानी गली शिव विहार में दिनदहाड़े घर में घुसकर लूटपाट
के बाद महिला की हत्या का मामला सामने आया है
जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है महिला की उम्र लगभग 35 से 40 के बीच बताई जा रही है
सूचना पर पहुंची पुलिस, एसओजी तथा फॉरेंसिक टीम आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगालने में लगी है।
प्रथम दृष्टया हत्या की वजह लूटपाट बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि लूटपाट का विरोध करने के पर महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गई हो।
उत्तरी हरिद्वार की कॉलोनी में महिला अपने घर पर अकेली थी। इसी दौरान कुछ बदमाश घर में घुस आए और लूटपाट को अंजाम दिया तथा महिला की गला दबाकर हत्या कर दी। काफी देर बाद घटना का आस पड़ोस में रहने वाले लोगों को पता चला, जिन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी।
घटनास्थल पर एसपी प्रमेंद्र डोबाल समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। एसएसपी ने मामले के खुलासे के लिए कई टीमों का गठन कर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं।

