नजीबाबाद
सपना वर्मा
शनिवार के दिन स्टेशन शिव मंदिर से का44 वीं भव्य श्री महाली शोभायात्रा निकाली गई
महाकाली सेवा दल के अध्यक्ष आकाश कान्हा कणवाल सचिन ,डॉक्टर राजीव अरोड़ा, स्वर्गीय सुरेश कणंवाल, दीपक कंणवाल, राजीव गुप्ता राम दर्शन अग्रवाल अंकित राजपूत डॉक्टर एसके जौहर, दीपक कंणवाल के नेतृत्व में स्टेशन परिसर से आयोजित विशाल वार्षिकोत्सव शोभायात्रा का शुभारंभ पीठाधीश्वर श्री श्री महामंडलेश्वर स्वामी कैलशानंद गिरि महाराज स्वामी ज्ञानानंद महाराज,एसपी सिटी डॉ प्रवीण कुमार रंजन, भाजपा की क्षेत्रीय मंत्री हरजिंदरकौर, वह सेवा दल पदाधिकारी की उपस्थिति में विधि विधान पूजा अर्चना के साथ किया गया।
शोभायात्रा स्टेशन से प्रारंभ होकर कृष्ण टॉकीज चौराहा जगन्नाथ चौराहा कल्लूगंज चौक बाजार से होती हुई टिला मंदिर पर पहुंचकर समापन हुई।
बैंड पर भक्ति धुन और ढोल नगाड़ों के साथ महाकाली अखाड़ा, राधा कृष्ण नृत्य झांकी, भगत सिंह झांकी, माता का डोला ,माता वैष्णो देवी दरबार ,राम डोला, राम दरबार आदि झांकियां निकाली गई।
महाकाली के जयकारों और महाकाली अखाड़े के कलाओं से वातावरण मंगल में हो गया।
शोभायात्रा में देवेंद्र अग्रवाल राम दर्शन अग्रवाल, राजीव गुप्ता, डॉक्टर राजीव अरोड़ा, घनश्याम यादव निखिल शर्मा, मलखान चौधरी, कपिल सिंघल राजीव चौहान शोभित मित्तल हर्षित सराफ, योगेश राजपूत अभिनव डबराल अंकित राजपूत अतुल रोहिला, नवनीत वर्मा एडवोकेट, तुषार महेश्वरी, राजू राजपूत, अमित कुमार, अभिषेक त्यागी, सार्थक करनावल ,पवन दिवाकर, विक्की शर्मा प्रफुल्ल वशिष्ठ, ऐश्वर्या एरन ,विशाल गुप्ता ,आदि भारी संख्या में लोग मौजूद थे तथा पुलिस बल भी भारी मात्रा में आमजन की सेवा के लिए तथा सुरक्षा के लिए भारी मात्रा में मौजूद थे।