बिजनौर कप्तान नीरज जादौन ने किए कोतवाल सहित उप निरीक्षक निलंबित
बिजनौर
सुरेन्द्र कुमार की रिपोर्ट
जनपद बिजनौर के थाना क्षेत्र नहटौर के ग्राम खजुरा जट में चल रहे जमीनी विवाद में आपसी रंजिश के चलते एक व्यक्ति की शाम गोली लगने से मौत हो गयी। मौके पर पहुँची नहटौर पुलिस ने मृतक का पंचनामा भरकर कर पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर भेज दिया गया।
पुलिस अधीक्षक बिजनौर नीरज जादौन के द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार कल शाम थाना नहटौर क्षेत्र के ग्राम खजुरा जट में जबर सिंह पुत्र अमर सिंह निवासी ग्राम खजुरा जाट थाना नहटौर जनपद बिजनौर को गोली लगने की सूचना प्राप्त हुई।
स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घायल जबर सिंह को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नहटौर ले जाया गया। जहां चिकित्सकों द्वारा जबर सिंह को मृत घोषित कर दिया। शव को पंचनामा की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल बिजनौर मोर्चरी भेज दिया गया। पुलिस अधीक्षक बिजनौर नीरज जादौन द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा मृतक के परिजनों से वार्ता की गई तो मृतक की मां शकुंतला देवी ने बताया कि उनका अपने सगे भतीजे विजयपाल के साथ विवाद चल रहा है इसी विवाद के कारण अमरपाल प्रताप, विकांशु ,बबलू ,कपिल ने मिलकर जबर सिंह की खेत में हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि इस संबंध में मृतक की मां की तहरीर के आधार पर थाना नहटौर पर मु०आo सo संख्या 502 / 23 धारा 147, 148, 302, 323 भारतीय दंड विधि बनाम अमरपाल आदि पांच नफ़र पंजीकृत किया गया है। अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु टीम में लगा दी गई है। विधिक कार्यवाही प्रचलित है यह विवाद निस्तारण हेतु चिन्हित था।
इस विवाद के संबंध में थाना पुलिस द्वारा प्रभावी कार्यवाही नहीं की गई, जिस कारण उपरोक्त प्रकरण में थाना प्रभारी व हल्का प्रभारी के प्रथम दृष्टि लापरवाही परिलक्षित हुई है।
पुलिस अधीक्षक बिजनौर नीरज जादौन द्वारा थाना प्रभारी नहटौर सुशील कुमार व हल्का प्रभारी उप निरीक्षक प्रशांत सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
