पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड, अशोक कुमार की पहल पर दिनांक 01- 09- 23 से 02 माह के लिए पूरे प्रदेश में चलाए जा रहे ऑपरेशन इस्माइल आभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी महोदया नगर/ नोडल अधिकारी ( जूही मनराल )के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक राकेंद्र सिंह कठैत के प्रभार में ऑपरेशन स्माइल टीम हरिद्वार के द्वारा नगर कोतवाली हरिद्वार क्षेत्र से चार बालको को रेस्क्यू किया गया।
सबकी अलग अलग परिस्थितियां ,मजबूरी, ना समझ या कहानी है टीम द्वारा मौके पर पूछताछ करने पर बालकों द्वारा अपने ,अपने परिवार की कुछ सही कुछ कहानी भी बताई गई ।
1 ॰भारत पुत्र जगदीश माता कलावती उम्र 13वर्ष निवासी जागृति नगर जो की अपने सगे भाई संजय के साथ रेल के माध्यम से हरिद्वार आया था ।
2.संजय पुत्र जगदीश,माता हीराबेन उम्र 13 वर्ष जो अपने भाई संजय के साथ आया था ।
3. मनीष उर्फ सोहिल पुत्र सर्वेश उम्र 12वर्ष निवासी हरदोई (उत्तर प्रदेश)जो 1महा पूर्व रेल के मध्यम से हरिद्वार आया था।
4. ताज मोहम्मद पुत्र मुस्लिम मियां उम्र 10 वर्ष निवासी धूम नगर बिहार ,जिनके माता पिता कश्मीर में है रेल के मध्यम से लगभग 1सप्ताह पूर्व हरिद्वार आया था ।
उपरोक्त चारों बालकों को तत्काल रेस्क्यू कर चिकित्सा परीक्षण करवाने के पश्चात काउंसलिंग हेतु एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट हरिद्वार मायापुर लाया गया जहां बालको द्वारा अपने अपने परिजनों के बारे में जानकारी दी गई ।
जिसमे से बालक भारत ,बालक संजय,बालक मनीष उर्फ सोहिल के परिजनों से संपर्क कर परिजनों को बाल कल्याण समितिहरिद्वार के समक्ष प्रस्तुत होने को कहा गया जहां परिजनों /बालको की उचित काउंसलिंग उपरांत बालको को परिजनों(उनकी माताओ भारत को उसकी माता कलावती,संजय को उसकी माता हीराबेन,मनीष को उसकी माता सोनम)के सपुर्द किया गया।
वही अन्य बालक ताज मोहम्मद पुत्र मुस्लिम मियां उम्र 10वर्ष को बाल कल्याण समिति हरिद्वार द्वारा बाद काउंसलिंग राजकीय बाल संरक्षण गृह रोशनाबाद में संरक्षण दिलवाया गया ।जिसके परिजनों की तलाश जारी है ।
और इस प्रकार आज उत्तराखंड से उत्तरप्रदेश , गुजरात तक आपरेशन इस्माईल टीम हरिद्वार द्वारा परिवारों की निराशा को आशा में बदला गया।
ऑपरेशन स्माइल टीम:-
1.हेका0 राकेश कुमार
2 .का0 मुकेश कुमार
3.का0 दीपक चन्द
4. का0 बलवंत