देहरादून
मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिँह रावत ने सोमवार को सचिवालय में खेल विभाग की समीक्षा की
समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार खेलों के विकास एवं खिलाड़ियों को हर सम्भव सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए संकल्पबद्ध है। राज्य में योजनाबद्ध तरीके से खेल सुविधाओं को विकसित कर खिलाड़ियों को बेहतर खेल वातावरण देने के प्रयास किए जा रहे हैं।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने राज्य में प्रस्तावित 38वें राष्ट्रीय खेलों हेतु अवस्थापना सुविधाओं का विकास पूरी गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश की खेल नीति को प्रभावी रूप से संचालित करते हुए प्रदेश को खेलों के मानचित्र में देश के प्रथम 05 राज्यों में स्थापित करना उद्देश्य होना चाहिए
