मेरठ / परीक्षितगढ़
संवाददाता विवेक त्यागी
परीक्षितगढ़ नगर के डीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में उत्कृष्ट कार्य व खेलकूद में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया
इस मौके पर स्कूल के डायरेक्टर रविंद्र चौधरी वह बागेश्वरी चौधरी ने कहा कि छात्र-छात्राओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है बस उसे तरासने की जरूरत है ,इसलिए स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाएं बिना किसी भेदभाव के बच्चों को शिक्षा दे।
इस मौके पर कक्षा 6 से आकांक्षी दक्ष बंसल काव्य अमनप्रीत कक्षा 7 से अनन्या साक्षी पूर्वी कक्षा 8 से वनी हरलीन और कक्षा 9 से सृष्टि कनाव अंशु नंदिनी कक्षा 10 से अनिका भूमिका वह जेबा कक्षा 11 से नमन कक्षा 12 से वंशिका शिवम मधु त्यागी ओजस्वी आकाश चौधरी ध्रुव गोदारा को सम्मानित किया गया सम्मान पाकर बच्चे बहुत खुश दिखाई दिए इस मौके पर प्रधानाचार्य विनोद चौधरी सहित सभी स्टाफ व बच्चे मौजूद रहे