मेरठ/ परीक्षितगढ़
संवाददाता विवेक त्यागी
परीक्षितगढ़ नगर में भाई दौज का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया समिति के अंतर्राष्ट्रीय नारी परिषद की अध्यक्ष पूनम रहेला ने भाई दौज की कथा का वर्णन करते हुए बताया कि सूर्य पुत्री यमुना अपने भाई यमराज से बहुत स्नेह करती थी एक बार अपने भाई को यमुना अपने घर बुलाती है परन्तु अधिक व्यस्त होने के कारण यमराज नही जा पाते जिसके कारण यमुना नाराज हो जाती है

यमराज अचानक अपनी बहन को मनाने उसके घर जाते हैं यमुना अपने भाई के लिए अनेक व्यंजन बनती है और जब यमराज जाने लगते हैं तो यमुना अपने भाई से कहती है कि जो भी आज के दिन अपनी बहन के घर जाकर उसके हाथ का भोजन ग्रहण करेंगे तुम उनको कष्ट नहीं होने दोगे यमराज ऐसा होने का वचन देकर चले जाते हैं तभी से यह व्रत करने की मान्यता है बहन अपने भाई को तिलक करके ही भोजन ग्रहण करती है समिति कार्यालय पर बहनों ने अपने भाई को तिलक लगाकर धूमधाम से त्यौहार मनाया व विष्णु अवतार रुहेला ने सभी को शुभकामनाएं दी

इस अवसर पर सुषमा रुहेला, उर्मिला देवी,स्वाति चौधरी, वेदिका सैनी, योगेश नन्दनी, मीनाक्षी, पारूल, आकांक्षा, मुस्कान,कात्यायनी,भावना, ओजश्वनी, कृषिका, मनोज, नवल किशोर, दीपक, विंकल, अमन, वरुण, अंकुर उपस्थित थे
