हरिद्वार
रोशनाबाद स्थित चर्चित शराब के ठेके में देहरादून से आई आबकारी विभाग की टीम ने छापेमारी कर गंभीर लापरवाही पकड़ी थी।
जिसके बाद अब अधिकारियों पर गाज गिरनी शुरू हो गई है।
आबकारी आयुक्त हरिश्चंद्र सेमवाल ने इस मामले में जहां जिला आबकारी अधिकारी से 72 घंटे का नोटिस जारी करते हुए कारण बताओं नोटिस में जवाब मांगा है तो वही आबकारी निरीक्षक संजय रावत को मामले में घोर लापरवाही बरतने के आरोप में तत्काल पद से हटा दिया गया है।
आपको बता दें कि रोशनाबाद स्थित शराब की दुकान पर छापेमारी की कार्रवाई की गई थी। जिसमें 52 पेटी शराब बिना होलोग्राम के पाई गई थी जिसमें विभाग ने मामले में विभागीय अधिकारियों की लापरवाही को देखते हुए कार्रवाई की गई है।