उत्तराखंड सरकार की खाद्य मंत्री रेखा आर्या ने हाल ही में बाजपुर जनपद में धान मीलों का निरीक्षण किया जिसमें मंत्री ने कई गंभीर और अनिमितताओं का सामना किया ।
इस दौरे के दौरान उन्होंने खाद उत्पादन कंपनियों जैसे धनलक्ष्मी फूड्स, धनलक्ष्मी सीड्स, उत्तरांचल फूड्स, महावीर राइस और ASM मील्स के संयंत्रों का विस्तृत और सख्त निरीक्षण किया।
रेखा आर्या ने रिपोर्ट में उजागर किया कि धनलक्ष्मी सीड्स और महावीर राइस मीलों में निगरानी में कमी दिखाई दी गई है जो संचालन की गड़बड़ी को सुझाती है
उन्होंने ASM मील के संयंत्र को बंद पाया और इस लापरवाही को घोर पराकाष्ठा बताया ।
खाद्य मंत्री ने सरकार को निर्देश दिए हैं कि नियमों का उल्लंघन कर रही सभी मीलों के खिलाफ कार्यवाही की जाए और इसे तुरंत बंद किया जाए ।
उन्होंने तीन दिनों के भीतर इस मामले में जांच की जाए और आरएएफ़सी,एम आई पर कार्यवाही होने की सुनिश्चितता की।
मंत्री ने कहा कि ऐसी लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और विभागीय सचिव को अनियमिताओं के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं
