रुड़की।
अर्जून धारीवाल
गुरुकुल नारसन में एक टैक्सी नंबर कार गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्राली में जा टकराई जिसके कारण कार में सवार प्रशिक्षु आईएएस और चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को 108 के माध्यम से उपचार के लिए भिजवाया गया।
जानकारी के अनुसार मनोज पुत्र वरलू निवासी हैदराबाद वर्तमान में उत्तराखंड के मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री अकादमी में आईएएस का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं आज मनोज दिल्ली एयरपोर्ट से टैक्सी में सवार होकर मसूरी स्थित आईएएस अकादमी में जा रहे थे। सुबह करीब 6:30 बजे उनकी गाड़ी नारसन में पहुंची तो आगे जा रही गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्राली में जा घुसी हादसे का कारण फिलहाल कोहरा माना जा रहा है। वहीं हादसा होने के बाद घायल प्रशिक्षु आईएएस मनोज के द्वारा 112 के माध्यम से सूचना पुलिस को दी गई।
सूचना पाकर नारसन चेतक कर्मी नितेश धसमाना और रघुवीर कंडारी मौके पर पहुंचे।
मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें और घायल चालक परवेज पुत्र तस्लीम निवासी खतौली को 108 की मदद से नारसन सामुदायिक केंद्र भिजवाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर भेज दिया है।
चौकी इंचार्ज नवीन चौहान ने बताया कि आज सुबह 6:30 बजे कार और गन्ने की ट्रैक्टर वाली का एक्सीडेंट हो गया था चेतक कर्मियों द्वारा दोनों घायलों को सिविल अस्पताल भिजवाया गया है और कार को चौकी में खड़ा कर दिया है तहरीर आने पर आगे कार्रवाई की जाएगी।