कुछ इस तरह…
ज़िन्दगी एक अनसुलझी मिशाल है, जिसे हम सब बिताते हैं। इसमें दुःख, सुख, संघर्ष और सफलता के रंग छिपे होते हैं। हमारी आशाएं और सपने हमें आगे बढ़ने की शक्ति देते हैं, जब हम सोचते हैं कि जीवन और बेहतर हो सकता है।
हमारी यात्रा में कई बार हम असमंजस में पड़ते हैं, जब हमारे पास समाधान नहीं दिखाई देता है। लेकिन इसी असमंजस के बीच हमें अपने आप को ढूंढ़ने का एक मौका मिलता है, जो हमारे जीवन को सुंदरता और सार्थकता से भर देता है।
कभी-कभी हम अपनी सीमाओं के बाहर निकलने की हिम्मत नहीं रख पाते हैं, परंतु जब हम ऐसे सोचते हैं कि हमारा जीवन बदल सकता है, तो अद्भुत बातें होने लगती हैं। हमारी सोच और निर्णय हमें नई राहों पर ले जाते हैं, जहां हम अपनी सीमाओं को पार करके नया सफर आरंभ कर सकते हैं।
नाम: अभिषेक हरिदासन
स्थान: पुणे, महाराष्ट्र