हरिद्वार:
राजकुमार
ग्राम कटारपुर व विशनपुर में बुगियो के माध्यम से अवैध खनन कर उपखनिज अवैध रूप से भंडारित करने की शिकायत प्राप्त होने पर आज सुबह 9.30 बजे उपजिलाधिकारी हरिद्वार व जिला खान अधिकारी द्वारा त्वरित कार्यवाही हेतु खुद मोर्चा सभालते हुये उक्त क्षेत्रो में औचक निरीक्षण हेतु निकले, जिसमें ग्राम कटारपुर के 02 स्टोन क्रेशरों को चेक किया गया जिनमे से एक स्टोन क्रेशर साईं पर ताज़ा कच्चा उपखनिज आर0बी0एम0 पाये जाने पर पैमाइश की गयी जिसमें ई रवन्ना से अधिक उपखनिज पाये जाने पर जुर्माना की कार्यवाही की गयी है।
तदोपरांत टीम विशनपुर कुंडी की ओर पंजाब स्क्रीनिंग प्लांट, लक्ष्मी ट्रेडिंग कंपनी, गणेश मिनरल्स व साईं ट्रेडिंग भण्डारणो पर औचक निरीक्षण किया गया, जिसमें सभी में पैमाइश कर ई रवन्ना से अधिक उपखनिज पाये जाने पर जुर्माना ठोका गया है। टीम के क्षेत्र में घुसते ही अफरा तफरी का माहौल देखा गया। उपजिलाधिकारी हरिद्वार का कहना है कि तहसील क्षेत्र में जंहा भी कोई अवैध खनन की सूचना प्राप्त होती है तो तत्काल टीम गठित कर कार्यवाही की जा रही है। जिला खान अधिकारी हरिद्वार का कहना है कि खनन विभाग की टीम लगातार पूरे जनपद में गश्त पर रहती है और समय समय पर कार्यवाही की जाती है।
उपजिलाधिकारी हरिद्वार द्वारा अवगत कराया गया कि शिकायत प्राप्त होने पर आज अन्य कार्यवाही में टीम द्वारा ग्राम धारिवाला क्षेत्र के बाण गंगा-2 में अवैध खनन करने वाले निजी भूमिधरों व अवैध कब्जेदारों पर अवैध खनन की कार्यवाही की गयी है जिन्हें जल्द ही नोटिस जारी किया जाएगा। इस क्षेत्र में अवैध खनन वालों को बख्शा नही जाएगा उन पर तत्काल कार्यवाही हेतु रिपोर्ट जिलाधिकारी हरिद्वार को प्रेषित की जाएगी, जिससे जुर्माना वसूला जाएगा कोई भी अवैध कर्ता सरकारी भूमि में अवैध खनन/,कब्जा करते मौके पर पाया जाता है तो उस पर मुकदमा तक भी दर्ज किया जा सकेगा।
अवैध खनन की इस कार्यवाही में उपजिलाधिकारी हरिद्वार अजयवीर सिंह, जिला खान अधिकारी प्रदीप कुमार, खान निरीक्षक मनीष कुमार, कानूनगो अनिल गुप्ता, खनिज मोहर्रिर माधो सिंह सहित राजस्व व खनन विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।
डीजीपी के दरबार में पहुंचा- पत्रकार से मारपीट का मामला, एसएसपी को दिए जांच के निर्देश