आपको बताते चले कि एक गरीब परिवार कि बेटी जिसकी शादी मे समाज के शुभचिंतकों के सहयोग से राकेश लोहट ने अपने ट्विटर टीम के उपाध्यक्ष सुखदेव ढांड के माध्य्म से कन्यादान स्वरूप बेटी के परिवार को सहयोग राशि प्रदान कि परिवार मे ख़ुशी देखने को मिली।
ट्विटर ग्रुप ऑफ़ वाल्मीकि के अध्यक्ष अरुण चौहान ने कहा कि TGOV पुरे वाल्मीकि समाज के साथ आने वाले समय मे सभी समाज कि गरीब बेटियों कि शादी के लिए सहयोग करने का पूर्ण प्रयास करेंगे।
इसी के साथ उपाध्यक्ष सुखदेव ढांड ने कहाँ ज़ब बेटी के घर के हालात हमने देखे तो मन मे एक कुंठा सी पैदा हुई कि ऐसे गरीब परिवार कैसे अपना जीवन व्यापन कर रहे है।
हरिद्वार से समाज सेवी राकेश लोहट ने कहा हमारा tgov का उद्देश्य समाज को हर स्तर पर ऊपर ले जाना है हम गरीब बहन बेटियों और बेटों कि शिक्षा, विवाह, हॉस्पिटल से संबंधित हर कदम पर प्रयास करेंगे कि उनका सहयोग कर सके।
बेटी सुमन कि माता और भाई ने पूरी टीम का आभार व्यक्त किया और इस कार्य की सराहना की।
बेटी के घर पर इस समय पर लड़की का भाई बलदेव, माता बिमला देवी,सुखदेव ढांड, सुरेश टांक, सुनील तंवर, राकेश दुसैन, नरेश कुमार, सरोज तंवर, गोविंद जांबा, सुषमा तंवर, मुस्कान आदि मौजूद रहे।।
हमारा प्रयास, समाज का विकास
उपाध्यक्ष – राकेश लोहट
ट्विटर ग्रुप ऑफ वाल्मीकि