मेरठ / परीक्षितगढ़
संवाददाता विवेक त्यागी
अखिल विद्या समिति कार्यालय पर गीता जयन्ती पर गीता संदेश उत्सव का आयोजन किया गया जिसका उद्धघाटन, समिति के अध्यक्ष विष्णु अवतार रुहेला ने माँ दुर्गा की ज्योति प्रचण्ड करके किया।
और कहा कि आज ही के दिन कुरूक्षेत्र में भगवान श्रीकृष्ण ने अर्जुन को गीता का उपदेश दिया था, जो पूरी मानव जाति के लिए एक वरदान साबित हुई ।
भारत की संस्कृति में श्रीमद् भागवत गीता का बहुत बड़ा महत्व है। श्री दुर्गा जागरण मण्डल कलाकारों ने शानदार प्रस्तुति दी जिसमें भगवान श्रीकृष्ण के विराट रूप की , युद्ध से पूर्व युधिष्ठिर द्धारा माँ दुर्गा की पूजा आदि झकियों की प्रस्तुति से सबको मोहित किया।
वही परीक्षितगढ़ महोत्सव आयोजन समिति की अध्यक्ष पूनम रुहेला ने बताया कि अखिल विद्या समिति द्वारा 31 दिसम्बर से 31 जनवरी तक परीक्षितगढ़ महोत्सव का आयोजन किया जायेगा।
जिसका उद्घाटन पहली बार मेरठ की क्रांति धरा पर होगा इस अवसर , , प्रियंका यादव, रितिका, हरिशकर, जितेन्द्र सिंह, कृष्ण गोपाल शर्मा, संजय शर्मा,सन्तराम सैनी, नंदकिशोर पप्पू, नरेन्द्र शर्मा, आदि उपस्थित रहे ।
