मेरठ / परीक्षितगढ़
संवाददाता विवेक त्यागी
अखिल विद्या समिति के विशेष निमंत्रण पर देश भर के प्रसिद्ध साहित्यकार आज हरियाणा के वरिष्ठ साहित्यकार फौजी अशोक जाखड़ के नेतृत्व में परीक्षितगढ़ पहुँचे जहां अखिल विद्या समिति के पदाधिकारियों ने फूलमाला पहनाकर सभी अतिथियों का स्वागत किया ।

समिति अध्यक्ष विष्णु अवतार रुहेला ने सभी को परीक्षितगढ़ के ऐतिहासिक स्थलों से रूबरू कराया वही परीक्षितगढ़ महोत्सव में 13 जनवरी को होने वाले विशाल कवि सम्मेलन में न्योता देते हुए कहा, कि अखिल विद्या समिति द्वारा 31 दिसम्बर से 31 जनवरी तक परीक्षितगढ़ महोत्सव का विशाल आयोजन किया जायेगा।
जिसमें देश विदेश के पर्यटक यहां पहुँचेंगे जिसके लिए समिति ने सभी तैयारियां पूर्ण कर ली है वहीं साहित्यकारों ने परीक्षितगढ़ के इतिहास को नई दिशा और नए रूप में प्रकाशित कराने की बात कही।
इस अवसर पर हरियाणा के पृथ्वी सिंह बेनीवाल,लोकगीतकार सुरेन्द्र सिंह सिलोडिया,दिल्ली के प्रकाश रावत, रामजी लाल वर्मा बुलन्दशहर सहित पंजाब, गुजरात, प बंगाल, महाराष्ट्र उत्तराखंड, आदि राज्यों के प्रसिद्ध साहित्यकारो ने वीर बाल दिवस पर गुरु गोविंद सिंह जी के पुत्रों को स्मरण कर नमन किया ।
राजा परीक्षित की राजधानी परीक्षितगढ़ के इतिहास को बहुत बारीकी से समझा इस अवसर पर छिद्दा सिंह त्यागी, मा श्याम सिंह महालवार, फौजी सुनील त्यागी, नरेंद्र शर्मा, सन्तराम सैनी, नंदकिशोर पप्पू, कात्यायनी रुहेला, रेखा सैनी, आदि उपस्थित रहे।
